जय हो पत्रकार महाराज की

POST ADS1

सिरसा आज काफी आगे बढ़ चुका है। खास तौर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में। आज सिरसा में करीबन लोकल समाचारों पत्रों की होड़ ऐसी लग गई है मानों अखबारी क्रांति आ गई हो। अखबारों की संख्या दिन-वो-दिन बढ़ती ही जा रही है। बढ़े भी क्यों न बैठे बिठाए जो खबरें मिल जाती है। आज के पत्रकार को खासतौर पर सिरसा के पत्रकार को तो मेहनत करने की जरूरत नहीं। घर बैठे ही प्रैस नोट मिल जाते है। और रही बात अखबार चलाने की तो किसी तरह राजनेता से पैसे वसूल ही लेते है। इतना कम बड़ा क्षेत्र देखते हुए सिरसा में चार या पांच या फिर दस बारह तो अखबार चल सकते है लेकिन इनकी संख्या तीस से चालीस पहुंच जाए तो कहेंगे सिरसा में विकास हुआ है अखबारों का। विज्ञापनों का। और आलसी पत्रकारों का। यूं तो मुझे सिरसा के लगभग सभी पत्रकार बंधु जानते है। लेकिन एक बार में मेरे दोस्त पत्रकार के आॅफिस में चला गया। मेरा दोस्त पत्रकारिता करने में काफी रूचि रखता है इसलिए फील्ड वर्क काफी अच्छी तरह से करता है और किसी भी खबर के तह तक जाने की कोशिश भी करता है। जैसे ही में आॅफिस में पहुंचा तो वहां आॅफिस में दो और पत्रकार बैठे थे जो उसी आॅफिस में काम करते थे। मैंने वहां देखा कि वे खबरंे फोन पर ले रहे थे। कभी पीआर से तो कभी किसी पुलिस थाने से। कभी किसी कार्यक्रम से। मेरे दोस्त से कहने लगे ले आया घूम कर क्राईम की बड़ी खबरें। मुझे अच्छा नहीं लगा लेकिन में यूं किसी के आॅफिस में बोल भी नहीं सकता था। चुप रहना ही मुनासिफ समझा। खैर इस काम में कुछ तो मेहनत का काम था पर उसी के साथी पत्रकार को देखिए वह भाईसाहब तो ई-मेल को आगे फार्रवड कर रहे थे ओर बोल रहे थे कि आज मेरे पास चार बड़ी खबर हाथ लगी है वो मैंने आगे भेज दी है। यानी कि खबर किसी पार्टी की है। लग गई तो माला माल। भाई पार्टी से विज्ञापन के रूपऐ जो लेने है। आज पत्रकार के आलसी रूप से किसी अखबार के संपादक को कोई नुक्सान नहीं हो रहा है। क्योंकि संपादक को चाहिए खूब सारी ऐड और खूब राजनेतिक पार्टी का सहयोग और खूब सारे ऐसे पत्रकार जो राजनेता से पैसे ऐठ सके। मुझे तो शर्म आने लगी है ऐसी पत्रकारिता करने वालों से। राजनेता तो राजनेता ये समाज के मसीहा कहे जाने वाले पत्रकार भी राजनेता से दो कदम आगे है तभी तो आजकल पत्रकारों की तुती बोलती है।

POST ADS 2

दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post