प्यार ही तो जिंदगी है

प्या एक ऐसा आभास है, जो हमारे दिल के तारों को मिलाता है यह एक ऐसा खूबसूरत अनुभव है, जो हमें जिंदगी देता है और एक ऐसी ऊर्जा देता है, जिससे हम प्यार के सागर में डूब जाते हैं तेज गति से सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते चले जाते हैं। प्यार वो नहीं होता है, जिसे टी वी पर या फिल्मों में दिखाया जाता है। प्यार तो एक अहसास होता है, जिसकी आभास होने पर दुनिया हसीन नजर आती है। आम तौर पर लोग प्यार तो बड़े जोश से करते हैं परंतु कुछ समय बाद उनका रिश्ता शक गलतफहमी के कारण अपनी अंतिम पड़ाव पर होता है। यदि आपको अपने प्यार को अंजाम तक पहुँचाना है तथा दुनिया के सामने सच्चे प्यार की एक मिसाल बनना है तो आपको इस रिश्ते में कुछ नवीन करना होगा। हर बार आपको कुछ ऐसा करना होगा, जिससे आपके प्रेमी के मन में आपके प्रति प्यार विश्वास सदैव बरकरार रहे। इस प्यार से भरे रिश्ते को पूरी जिंदगी भर बरकरार रखना के लिए आपको जीवन में कुछ ऐसे सिद्धांत अपनाने होंगे, जिससे आपके प्रेमी में आपके साथ जीवनभर चलने का विश्वास जागे। लोगों की बातों में आकर कभी अपने प्यार पर संदेह करने की भूल ना करें। उसके प्रति अपना विश्वास हमेशा यूँ ही बरकरार रखें, जिससे कि आपके प्यार की ही जीत हो। हमेशा बीती बातों पर बवाल खड़े करने वाले लोग कभी अपने साथी को खुश नहीं रख सकते हैं। हर व्यक्ति गलतियाँ करता है किंतु यदि वह गलती करने के बाद उसे स्वीकार कर अपने साथी से माफी माँगता है तो इसका यह अर्थ नहीं कि बार-बार ताने देकर उसे बीती बातों का स्मरण कराया जाए। यदि आपका प्यार मजबूत है तो वह किसी के कल को भूलाकर उसका आज बन जाएगा तथा उसे आगे बढ़ने की ताकत ऊर्जा देगा। यदि बगैर कुछ कहे कुछ ऐसी चीज मिल जाए, जिसकी हम पहले से ही चाह रखते हों तो वह सबसे बड़ा सरप्राइज होता है। रिश्ते को ऊर्जा देने भावनाओं की कदर के लिए उपहार से बेहतर कोई और चीज नहीं है अपनी प्रेमिका के सामने हमेशा प्रोफेशनल बनकर रहना अच्छी बात नहीं है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको उसकी भावनाओं को समझना चाहिए। आपके अंदर यदि अपनी साथी को समझने की क्षमता शक्ति है तो आप दोनों में कभी झगड़ा नहीं होगा। निष्कर्ष के रूप में यही कहा जा सकता है कि आप भी प्यार के इस रिश्ते को प्यार से सँवारें और अपने व्यवहार में बदलाव कर अपने साथी के मन को जीतें। ताकि आपके प्यार की उम्र लम्बी हो सके
दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2