
भारत के एक मात्र बल्लेबाज जिसने दो बार तिहरे शतक लगाये है ।
इस विस्पोटक बल्लेबाज ने एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में
३०९ की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी खींच लिया ।
इस पारी के बाद सहवाग को मुल्तान का सुलतान कहा जाने लगा ।
वीरू ने यह कारनामा अपनी ३१९ रनों की पारी खेलकर फ़िर से दोहरा दिया ।
वीरू कहते है की उनका सपना टेस्ट क्रिकेट की एक पारी मैं ५०० रन बनाऊं ।
सह्बाग अभी भी वेस्टइंडीज के लारा को अपना आदर्श मानते है ।