वीरू पर सबकी नज़र ।

आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की भारतीय टीम में वापसी तय है जबकि राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता गुरुवार को जब यहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का चयन करेंगे तो खराब फॉर्म में चल रहे यूसुफ पठान टीम से बाहर हो सकते हैं। वीरू कंधे की चोट के कारण करीब सात महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे और वह इंग्लैंड के हुए टी-20 विश्व कप तथा दक्षिण अफ्रीका में हुई चैम्पियन्स ट्रॉफी में भाग नहीं ले पाए थे। वीरू का चैंपियंस टोर्फी में अच्छे खेलने के इस दांये हाथ के बल्लेबाज की कल राष्ट्रीय टीम में वापसी तय है । बड़ौदा के ऑलराउंडर यूसुफ पठान पर टीम से बाहर होने का खतरा है, विशेषकर तब जब अँगुली की चोट के बाद युवराज सिंह की भी टीम में वापसी होगी है। युवराज अँगुली की चोट के कारण चैम्पियन्स ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। मेरे ख्याल से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी टीम में बाहर करके उनकी जगह उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को मौका दे सकते हैं। इस बीच कंधे की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज जहीर खान ने खुद को मैच स्थिति में फिट साबित नहीं किया है और इसलिए उनका पहले दो मेचो में उचित नही लगता है ।पटेल के अलावा अभिषेकनायर को भी वडोदरा (25 अक्टूबर) और नागपुर (28 अक्टूबर) में होनेवाले मैचों में मौका मिल सकता है।मरे हिसाब से गेंदबाजी विभाग में हमें खिलाड़ियों को रोटेट करने की जरूरत है। स्पिन विभाग में भारतीय आक्रमण की अगुआई हरभजन सिंह करेंगे जबकि सात मैचों की श्रृंखला के दौरान अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा को भी मौका मिल सकता है।
दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2